रिक्शा चलाते थे पिता, बेटे ने IAS बनकर नाम कर दिया रौशन

IAS गोविंद जायसवाल उत्तर प्रदेश के वाराणसी से हैं और वर्तमान में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में निदेशक हैं।

गोविंद ने बचपन से संघर्ष किया और उनके पिता और बहनों ने उनका साथ दिया।

उनके पिता एक रिक्शा कंपनी के मालिक थे, लेकिन मां की बीमारी के इलाज में रिक्शा बिक गए और वे गरीब हो गए।

गोविंद और उनके परिवार ने कई बार सिर्फ सूखी रोटी खाकर गुजारा किया।

2006 में गोविंद UPSC की तैयारी के लिए दिल्ली आए, जहां उनके पिता ने रिक्शा चलाकर उन्हें पॉकेट मनी भेजी।

गोविंद ने कोचिंग नहीं ली, बल्कि बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया।

2007 में उन्होंने UPSC परीक्षा में पहले ही प्रयास में 48वीं रैंक हासिल की।

 उनकी जिंदगी पर आधारित फिल्म 'दिल्ली अब दूर नहीं' 12 मई 2023 को रिलीज हुई।