मोबाइल से हो रहीं पेट दर्द और उल्टी जैसी कई बीमारियां
अधिकतर लोग दफ्तर, किचन और खाने की टेबल से लेकर टॉयलेट तक मोबाइल साथ रखते हैं
रिसर्च के मुताबिक मोबाइल फोन में टॉयलेट सीट से 10 गुना ज्यादा बैक्टीरिया हो सकते हैं
इनमें डायरिया से लेकर कई घातक बीमारियां फैलाने वाले बैक्टीरिया, फंगस और वायरस शामिल हैं
जानिए कैसे अपने मोबाइल को साफ रखें, ताकि बीमारियों से खुद को बचा सकें
1. हाथ धोएं फोन इस्तेमाल करने से पहले अपने हाथ अच्छे से धोएं।
2. स्क्रीन साफ करें सॉफ्ट, लिंट-फ्री कपड़े से स्क्रीन को साफ करें।
3. एल्कोहल वाइप्स 70% एल्कोहल वाइप्स का उपयोग करें। स्क्रीन को हल्के से पोंछें।
4. कवर को साफ करें फोन के कवर को नियमित रूप से साफ करें। इसे साबुन और पानी से धो सकते हैं।
5. एंटी जर्म स्प्रे फोन पर एंटी जर्म स्प्रे का हल्का छिड़काव करें और तुरंत पोंछ लें।