सड़क किनारे ज्यादातर क्यों होते हैं हरे रंग के बोर्ड ? 

P.C- Google

अमेरिका हो या भारत, हरे साइन बोर्ड्स का रोड पर दिखना आम बात है।

साइन बोर्ड्स का काम काफी अहम होता है, पर ज्यादातर सिर्फ हरा रंग ही क्यों चुना जाता है?

वैसे भारत में ही आपको कई जगह पर नीले रंग के भी साइन बोर्ड नजर आ जाएंगे।

 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर @zachdfilms3 यूजर ने बताया कि क्यों रोड पर साइन बोर्ड हरे रंग के होते हैं।

 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर @zachdfilms3 यूजर ने बताया कि क्यों रोड पर साइन बोर्ड हरे रंग के होते हैं।

अगर यही साइन बोर्ड हाइवे पर होंगे, तो वो काफी डिस्टर्बिंग होंगे और यात्रियों का ध्यान रास्ते से भटका देंगे।

 हाइवे पर जो बोर्ड होते हैं, उनका काम आगे आने वाले शहरों की दूरी और नाम बताना होता है।

 इस वजह से हरे साइन बोर्ड का प्रयोग किया जाता है जो शांतिदायक रंग होता है और ये ध्यान नहीं भटकाता।