A view of the sea

JIO ने दिया जोर का झटका

P.C- Pinterest

Jio यूजर  के लिए एक बूरी खबर हैं।

Jio ने अपने तमाम रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है।

मगर जियो ने अपने रिचार्ज पोर्टफोलियो से दो प्लान्स को रिमूव कर दिया है।

हालांकि, कंज्यूमर्स के पास 3 जुलाई तक पुरानी कीमत पर अपने कनेक्शन को रिचार्ज करने का ऑप्शन अभी भी है।

अगर कंपनी इन दोनों प्लान्स के रिचार्ज का ऑप्शन ओपन रखती, तो उन्हें फ्यूचर में काफी नुकसान हो सकता था।

हम बात कर रहे हैं Jio के 395 रुपये और 1559 रुपये के प्लान की, जो वैल्यू प्लान्स की लिस्ट में शामिल थे।

Read More