आमने-सामने होंगे सीमा और  उसका पाकिस्‍तानी पति

सीमा का पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर बीते काफी समय से भारत आने की कोशिश में है

 गुलाम ने पहले कहा था कि वह 10 जून तक भारत आ जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका

अब उसने बताया है कि उसने वीजा प्रक्रिया पूरी कर ली है और वह जल्द ही भारत आएगा

गुलाम हैदर कराची में अंसार बर्नी ट्रस्ट पहुंचा और वीजा प्रक्रिया पूरी की। यह ट्रस्ट मानव तस्करी और मानवाधिकारों के लिए काम करता है

गुलाम ने वीजा के लिए आवेदन कर दिया है और भारत जाने की तारीख जल्द ही तय की जाएगी। जिसके बाद वह भारत आएगा

 गुलाम ने वीजा से जुड़े सभी फॉर्म भर दिए हैं और जरूरी दस्तावेज जमा कर दिए हैं

अब वह भारत जाने की तारीख का इंतजार कर रहा है ताकि वह भारतीय कोर्ट में अपील कर सके

अंसार बर्नी ट्रस्ट ने कहा कि गुलाम के लिए विजिट वीजा के लिए आवेदन किया गया है

क्योंकि कानूनी काम के लिए वीजा नहीं मिलता है। विजिट वीजा पर उसे एक महीने तक भारत में रहने की इजाजत मिल सकती है

सीमा हैदर 13 मई को अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई और 4 जुलाई को उसे गिरफ्तार कर लिया गया

सीमा के पति गुलाम ने बच्चों की वापसी के लिए दोनों देशों की सरकारों और अदालतों से कई बार अपील की, लेकिन सीमा ने पाकिस्तान लौटने से इनकार कर दिया