पितरों के नाराज होने पर दिखते हैं ये 6 संकेत, परिवार में रहता है हमेशा क्‍लेश

इस साल आषाढ़ अमावस्या 5 जुलाई, शुक्रवार को है। मान्यता है कि इस दिन पूर्वज अपने वंशजों को आशीर्वाद देने और दुखों का नाश करने धरती पर आते हैं

शास्त्रों के अनुसार, अगर पूर्वज नाराज हो जाएं तो जीवन मुश्किलों से भर जाता है। पितरों के नाराज होने के 6 अहम संकेत हैं

पितरों के नाराज होने पर वंश नहीं पढ़ता है

घर के पास पीपल का पौधा उगने का मतलब पितृ दोष का संकेत है

अगर आपके बनते काम बिगड़ रहे हैं तो यह पितरों के नाराज होने का संकेत हो सकता है

घर में छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई-झगड़ा और कलह होना भी पितरों के नाराज होने का संकेत है

अचानक दुर्घटना का शिकार हो जाए या बीमारियों से घिर जाए तो यह भी पितरों के नाराज होने का संकेत है

खूब कमाने के बावजूद खाली हाथ रह जाए या व्यापार में अचानक घाटा होने लगे तो यह भी पूर्वजों के नाराज होने का संकेत है