Jun 30, 2024
Ajay Gautam
दुनिया का सबसे महंगा शहर, जानें भारत की कौन सी सिटी इस लिस्ट में है शामिल
दुनिया भर में कई ऐसे शहर हैं जहां रहना हर किसे के लिए आसान नहीं होता है
क्या आप जानते हैं दुनिया का सबसे महंगा शहर कौन सा है
बता दें, दुनिया का सबसे महंगा शहर हांगकांग है। जबकि सिंगापुर दूसरे नंबर पर है
दुनिया का तीसरा सबसे महंगा शहर ज़्यूरिख है और चौथे नंबर बेसल आता है
बर्न पांचवें नंबर पर है जबकि न्यूयॉर्क छठे नंबर पर और लंदन सातवें नंबर पर है
दुनिया के सबसे महंगे शहरों में मुंबई 136वें नंबर पर है
वहीं, इस सूची में दिल्ली 136वें नंबर पर है
Read More
रेलवे स्टेशनों पर लंबी लाइनों से कैसे बचें?
कमाल की स्कीम…तीन गुना हो जाएगा पैसा
सावधान! मुंह से लार टपकने से हो सकती है गंभीर बीमारियां!
दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कितने लोगों ने गंवाई अपनी जान?