P.C- Google
पहले बता दें, लगड़ा आम सबसे मीठे और रसीले आमों की कैटेगरी में से एक है, जो बरसात के मौसम में खूब बिकते हैं।
तो इस लंगड़ा आम को लेकर एक कहानी है कि बनारस में रहने वाला एक शख्स जब भी आम खाता, तो उसके बीज को अपने आंगन में गाढ़ देता
उसके आंगन से ही कई आम के पेड़ उगे और उस पर बड़े-बड़े आम आने लगे, ये आम जब लोगों ने खाए तो उन्हें बड़े स्वाद लगे।
ऐसे रसीले और बड़े आम उन्होंने पहले कभी नहीं खाए थे, इसीलिए पूरे बनारस में इस शख्स के 'लंगड़ा आम' प्रसिद्ध हो गए।
और धीरे-धीरे ये लंगड़ा आम पूरी दुनिया में छा गए, लेकिन बनारस जैसा लंगड़ा आम का स्वाद कहीं और उगे आमों से नहीं मिल पाया।
इसीलिए आज भी बाज़ारों में बनारस के लंगड़ा आम बहुत फेसम हैं।