A view of the sea

सिर्फ 24 साल की उम्र में शाहरुख खान की बेटी के पास इतना पैसा है

P.C- Social Media 

सुहाना खान बॉलीवुड के सबसे रईस एक्टर कहे जाने वाले शाहरुख खान की इकलौती और लाडली बेटी हैं।

सुहाना खान ‘द आर्चीज’ के जरिए अपना डेब्यू कर चुकी हैं।

जल्द ही अपने पिता की फिल्म द किंग में नजर आने वाली हैं।

इसलिए वो हमेशा से ही एक लग्जरी लाइफ स्टाइल की मालिकन रही हैं।

इतना ही नहीं आपको ये जानकर हैरानी होगी कि फिल्मों में कदम रखने से पहले सुहाना खान करोड़ों की मालकिन हैं।

दरअसल सुहाना के पास न्यूयार्क में खुद का एक आलीशान घर है।

इसके अलावा अलीबाग में भी सुहाना की कुछ प्रॉपर्टी है।

 24 साल की सुहाना के पास 13 करोड़ की रुपये की नेटवर्थ है।

सुहाना खान एक फेमस ब्यूटी ब्रांड मेबेलिन की एंबेसडर भी है।

Read More