घर से आए ऐसी महक तो समझ लें कहीं छिपा है जहरीला सांप 

P.C- Pinterst

 ‘बेस्ट लाइफ’ वेबसाइट अगस्त 2021 की एक रिपोर्ट में एली होगन नाम की राइटर ने इस बात का जिक्र किया है कि सांपों की महक कैसी होती है।

 कई मामलों में आपको सांप का पता तभी लग पाएगा, जब आप उसे देखेंगे, क्योंकि वो इतनी धीमे चलते हैं और उनकी महक को समझ पाना मुश्किल होता है।

मगर अमेरिका के मिसूरी डिपार्टमेंट ऑफ कंजर्वेशन (MDC) की ओर से बताया गया कि कॉपरहेड सांप के अंदर से ऐसी स्मेल आती है जो खीरे जैसी लगती है।

ये महक सांप की पूंछ के नीचे के ग्लैंड में से निकलती है।

सिर्फ कॉपरहेड स्नेक ही नहीं, रैटल स्नेक की महक भी खीरे जैसी हो सकती है।

 पेस्ट कंट्रोल स्पेशलिस्ट और एंटोमोलॉजिस्ट निकोलस मार्टिन ने बताया कि अगर कभी घर में अचानक से खीरे की महक ज्यादा आ रही हो, तो समझ जाना चाहिए कि घर में कॉपरहेड स्नेक या फिर रैटल स्नेक मौजूद है।

 रिपोर्ट के अनुसार जब सांप डरे हुए होते हैं, तो वो एक खास तरह की गंध छोड़ते हैं।