A view of the sea

WhatsApp का तगड़ा फीचर, बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड की मौज हो गई

P.C- Pinterst 

 वॉट्सऐप की ओर से एक नया फीचर आया है ये फीचर फेवरिट फिल्टर है।

 जिससे पसंदीदा कॉल और मैसेज को सर्च करना आसान हो जाएगा। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से..

वॉट्सऐप पर अब अपने पसंदीदा लोगों की लिस्ट तैयार कर पाएंगे।

 ऐसे में अब आपके यार-दोस्त और गर्लफ्रेंड के मैसेज और चैट को मिस नहीं होंगे।

दरअसल वॉट्सऐप की ओर से favorites filter को वॉट्सऐप यूजर के लिए रोलआउट कर दिया है।

इस फीचर को 16 जुलाई 2024 को रोलआउट कर दिया गया है, जिसे जल्द ही सभी देशों में रोलआउट कर दिया जाएगा।

Read More