A view of the sea

1 लाख की हवाई चप्पल, जानिए क्या है खास

P.C- Google

अगर आप भारत के मिडिकल क्लास परिवार से आते हैं, तो आपके घर में भी सफेद और नीली हवाई चप्पलें जरूर होंगी।

 जिसे आप घर में बाथरूम जाते वक्त पहनते होंगे और कई बार तो बाजार जाते वक्त भी उसे ही चढ़ा लेते होंगे।

हालांकि, इन दिनों सऊदी अरब का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ये हवाई चप्पलें100-200 रुपये में नहीं, बल्कि 1 लाख रुपये में बिक रही हैं।

 रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब में महंगाई का आलम ये है कि यहां पर हवाई चप्पलें गहनों की तरह कांच की शेल्फ में ट्रे के ऊपर रखी जाती हैं।

 साथ ही इसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि शायद इसे खरीदने से पहले कोई भी कम से कम 100 बार सोचेगा। Courtesy: @rishibagree

Read More