Jul 17, 2024
India News Regional
सबसे खूबसूरत राजकुमारी ने आखिर क्यों दिया तलाक?
दुबई किंग की बेटी शेख माहरा बिंत मोहम्मद बिल राशिद अल मखतूम ने अपने पति से अलग होने का ऐलान कर दिया है.
दरअसल, उन्होंने इसका ऐलान इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर किया है.
पोस्ट में लिखा कि मैं आपको तलाक देती हूं, मैं आपको तलाक देती हूं, मैं आपको तलाक देती हूं.
पीछले 2 महीने पहले एक बेटी को शेख माहरा ने जन्म दिया था.
दरअसल, पिछले साल कारोबारी शेख माना बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मखतूम से शेख ने शादी रचाया था.
दुबई में जन्मी शेख माहरा 1994 में एमबीआर स्कूल ऑफ गवर्नमेंट से ग्रेजुएट की.
शेख माहरा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. उनका खुद का बिजनेस है.
इनकी चर्चा इस्लामिक दुनिया में काफी होती रहती है. तलाक का यह कारण बताया है.
प्रिय पति, आप अपनी दुनिया में व्यस्त है. इसलिए मैं आप से अलग हो रही हूं.
Read More
रेलवे स्टेशनों पर लंबी लाइनों से कैसे बचें?
कमाल की स्कीम…तीन गुना हो जाएगा पैसा
सावधान! मुंह से लार टपकने से हो सकती है गंभीर बीमारियां!
दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कितने लोगों ने गंवाई अपनी जान?