पेट्रोल को हिंदी में क्या कहते हैं?

आज के दौर में शायद ही ऐसा घर होगा जहां कार या बाइक न हो

वहीं इनको चलाने के पेट्रोल की जरूरत पड़ती है, जिसके लिए लोगों को पेट्रोल पंप तक जाना पड़ता है 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि पेट्रोल को हिंदी में क्या कहते हैं? हाल ही में लोगों ने सोशल मीडिया पर इसके बारे में सवाल पूछा 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पेट्रोल को हिंदी में 'शिलातैल' या 'ध्रुवस्वर्ण' कहा जाता है

जबकि कुछ लोग इसे तेल, ईंधन, साफ किया हुआ पेट्रोलियम और साफ किया हुआ मिट्टी का तेल भी कहते हैं 

हालांकि डीजल हिंदी में 'शिलातैल' या 'ध्रुवस्वर्ण' कहा जाता है, बता दें कि पोट्रोल का आविष्कार 1859 में हुआ था

जो एडविन ड्रेक ने किया था, वहीं डीजल का इजाद रुडोल्फ डीजल ने अट्ठारह सौ नब्बे के दशक में किया था