जगन्नाथ मंदिर का खुला खाजाना, देखें क्या- क्या मिला

ओडिशा के पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर का रत्न भडार खोल दिया गया है

मंदिर खुलने के बाद  भक्तों के दर्शन पर रोक लगा दी गई है.

जानकारी के मुताबिक 12 बक्से और एक अलमारी सोने और  जवाहरात से भरे  मिले हैं. 

जगन्नाथ मंदिर के  संरक्षण की जिम्मेदारी ASI के पास है.आज मंदिर का सिर्फ सिंह द्वार ही खुला है.

दरअसल, राज्य सरकार के अधीन पुरी का जगन्नाथ मंदिर है

मंदिर के प्रशासन के मुताबिक भक्तों से आने वाले दान को रत्न भंडार में संग्रहित किया जाता है