दुनिया में यूं तो कई सुंदरियां हैं लेकिन चीन की चार ऐसी महिलाएं जो अपनी महान सुंदरता के लिए जानी जाती थी
इनकी पहचान आमतौर पर शी शि , वांग झाओजुन , डियाओचन और यांग गुइफ़ी के रूप में की जाकी थी
आइए इनके बारे में एक-एक करके आपको बताते हैं, इन्होंने अपने युग में शासक राजा या सम्राट का ध्यान आकर्षित किया था
शी शि 7वीं से 6वीं शताब्दी ईसा पूर्व के आसपास रहती थीं, उनके बारे में कहा जाता था कि वे इतनी सुंदर थीं कि मछलियां पानी में उनको देखकर तैरना भूल जाती थीं
वांग झाओजुन का जन्म लगभग 50 ईसा पूर्व में हुआ था, इन्हें इतना सुंदर कहा जाता था कि उनका रूप पक्षियों को आसमान से नीचे गिरने के लिए लुभाता था
दियाओचन पूर्वी हान और उसके बाद के तीन साम्राज्यों की अवधि के दौरान रहती थी, कहा जाता था कि वह इतनी सुंदर थी कि उसके चेहरे की तुलना में चांद भी शर्म से शरमा जाता था
यांग गुइफ़ेई 8वीं शताब्दी में रहती थीं कहा जाता है कि उनका चेहरा ऐसा था कि सभी फूल शर्मसार हो जाते थे