दुनिया का सबसे बड़ा सर्वर किसके पास है ?

P.C- Pinterst

पुरी दुनिया आज इंटरनेट के माध्यम से एक दुसरे से जुड़ी है।

लोगों का, बैंक का या फिर किसी संस्थान का सबका डेटा एक जगह सर्वर में इकट्ठा होता है।

आज हम आपको दुनिया के सबसे बड़े सर्वर के बारें में बताते हैं।

बता दें कि दुनिया का सबसे बड़ा सर्वर चीन के पास हैं।

इसका नाम चाइना टेलीकॉम-इनर मंगोलिया इंफोर्मेशन पार्क है।

इस डेटा पार्क को साल 2013 में बनाया था।