किसी भी फिल्ड में जॉब करने के लिए CV या Resume बहुत ही जरूरी चीज है
नौकरी में अप्लाई करने के लिए आपको अपना सीवी तैयार करने की जरूरत होती है
ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि सीवी बनाते समय किन-किन गलतियों से बचना चाहिए
सीवी में हमेशा टू द पॉइंट बात करना चाहिए, लंबे वाक्य या पैराग्राफ लिखने से बचना चाहिए
जिस भी जॉब के लिए अप्लाई कर रहे हैं, उसके लिए अपनी स्किल्स को लिखना न भूलें, इससे इंटरव्यू लेने वाले को समझ आएगा
सीवी में किसी प्रकार की गलतियों से आपका सीवी रिजेक्ट हो सकता है, इसलिए सीवी बनाने के बाद उसको अच्छी तरह चेक कर लें
कई बा र लोग अपना वर्क एक्सपीरियंस लिखने में गलतियां कर देते हैं, ऐसे में इसे सोच समझ कर लिखना चाहिए
अक्सर लोगों को देखा गया है कि वो सीवी में अपने परिवार की जानकारी दे देते हैं, सीवी में केवल पिता का नाम लिख सकते हैं
अपने सीवी में किसी को भी पिछली कंपनी छोड़ने की वजह नहीं लिखनी चाहिए, इससे सामने वाले पर नेगेटिव असर पड़ेगा