व्हाट्सऐप के जरिए भी फाइल कर सकते हैं ITR! जानिए प्रॉसेस

अपने व्‍हाट्सऐप अकाउंट का इस्‍तेमाल करके भी आप इनकम टैक्‍स रिटर्न (ITR) भर सकते हैं

ऑनलाइन टैक्‍स फाइलिंग प्‍लेटफॉर्म ClearTax ने एक नई सर्विस WhatsApp बेस्‍ड ITR फाइलिंग सर्विस लॉन्‍च की है

ये सुविधा उन लोगों के लिए आईटीआर भरना बेहद आसान बनाती है, जो कठिनाई के कारण सही तरीके से आईटीआर नहीं भर पाते हैं और रिफंड से चूक जाते हैं

इस सुविधा के तहत ITR 1 और ITR 4 फॉर्म भरने वाले टैक्‍सपेयर्स लाभ उठा सकते हैं

AI की मदद से आप इस सुविधा का उपयोग करके इनकम टैक्‍स रिटर्न फाइल कर सकते हैं

कोई भी पर्सनल टैक्‍सपेयर आईटीआर 1 और आईटीआर 4 फॉर्म फाइल कर सकता है, क्लियरटैक्‍स अंग्रेजी, हिंदी और कन्नड़ सहित 10 भाषाओं में सर्विस प्रोवाइड कर रहा है

इस प्‍लेटफॉर्म में सुरक्षित भुगतान रजिस्‍टर्ड सिस्‍टम है, जो यूजर्स को व्हाट्सएप इंटरफेस के भीतर फाइलिंग से लेकर भुगतान तक की पूरी प्रक्रिया को पूरा करने की सुविधा प्रदान करती है

यूजर्स आसानी से इमेज, ऑडियो और टेक्‍ट के माध्यम से आवश्यक जानकारी जमा और प्रस्तुत कर सकते हैं, जिससे डेटा कलेक्‍शन प्रक्रिया सरल हो जाती है

AI बॉट बेस्‍ड ये व्‍हाट्सऐप सर्विस यूजर्स को स्‍टेप बाय स्‍टेप प्रॉसेस की जानकारी देता है, जिससे यूजर्स बिना परेशानी आसानी से आईटीआर भर सकेंगे

साथ में यह भी बताता है कि कौन सा टैक्‍स व्‍यवस्‍था आपके लिए बेस्‍ट होगी, ताकि ज्‍यादा से ज्‍यादा आप टैक्‍स बचा सकें