बस ये काम कर लें, कभी बैंक अकाउंट से नहीं उड़ेंगे पैसे

P.C- Google

आज के समय में आधार कार्ड बहुत जरूरी दस्तावेज है।

हालांकि किसी भी तरह के फॉड से बचने के लिए आपको आधार कार्ड लॉक करना चाहिए।

आप अपने आधार कार्ड को पर्सनल डिटेल को बायोमेट्रिक लॉक-अनलॉक कर सकते है।

UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर My Aadhaar पर क्लिक करें।

इसके बाद कैप्चा verify करने के बाद, send otp पर क्लिक करें।

OTP डालकर लॉगिन करें, फिर Lock/Unlock Biometrics पर क्लिक करके कन्फर्म कर दें।

इसके बाद आपका आधार कार्ड Lock हो जाएगा, आगे इस्तेमाल के लिए पहले आपको अपने आधार को Unlock करना होगा।