भारत की शूटिंग स्टार मनु भाकर भारतीयों की उम्मीदों पर बिल्कल खरा उतरी हैं
उन्होंने देश को पहला मेडल दिलाने में सफलता हासिल कर ली है
मनु भाकर ने ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना लगाया और भारत की झोली में पहला मेडल लाकर रख दिया
मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ये मेडल जीता है.
वह ओलंपिक्स मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला शूटर बन गई हैं
कोरिया की ओह ये जिन ने 243.2 का ओलंपिक्स रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीता. जबकि उन्हीं के देश की येजि किम ने 241.3 के स्कोर के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया
ओलंपिक्स शूटिंग में हमने 12 साल बाद कोई मेडल जीता है. आखिरी बार गगन नारंग और विजय कुमार ने ओलंपिक्स में शूटिंग मेडल्स जीते थे