P.C- Pinterst
बचपन से लेकर बड़े होकर नौकरियों तक के लिए परीक्षाओं का चलन है।
बिना इसके तो हम किसी भी एजुकेशन सिस्टम में आगे बढ़ने की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं।
लेकिन इसकी शुरुआत कहां से और किसने की चलिए जानते हैं।
दुनिया को परीक्षा का कॉन्सेप्ट बताने वाले शख़्स का नाम है हेनरी फिशेल।
हेनरी फिशेल एक अमेरिकी बिज़नेसमैन थे उन्होंने ही सबसे पहले छात्रों की सामान्य ज्ञान की जानकारी को जांचने के लिए टेस्ट की शुरुआत की।
हालांकि परीक्षा के कॉन्सेप्ट को अपनाने वाला और उसे बड़े स्तर पर इंट्रोड्यूस करने वाला पहला देश चीन था।
चीन ने ही ‘दि इंपीरियल एग्जामिनेशन’ नाम की दुनिया की पहली परीक्षा आयोजित की थी।