P.C- Google
आसमान में जब आप देखेंगे तो हर रोज जो बादल दिखाई देंगे वो सफेद होते हैं।
लेकिन जैसे ही बारिश का मौसम होता है और उस वक्त आसमान में बादल होते हैं तो उनका रंग काला हो जाता है।
बारिश वाले बादलों के काले होने के पीछे एक साइंस काम करती है।
दरअसल, वाष्पीकरण की प्रक्रिया के जरिए जब पानी भाप बनकर ऐसे घने बादलों का निर्माण करता है।
जिसमें पानी की मात्रा बहुत ही ज्यादा होती है तो इसकी वजह से इन बादलों का घनत्व भी बहुत ज्यादा होता है।
जिसके कारण सूरज की रोशनी बादलों के आर-पार नहीं जा पाती।
यही कारण है कि नीचे से हमें बारिश वाले बादल काले दिखाई देते हैं।