शेख हसीना की ये गलती पड़ी भारी

इस समय बांग्लादेश में  भीषण हिसां हो रही है.

सोमवार को  कई इलाकों में मार्च मार्च के लिए इकठ्ठा हुए थे.

हाल ही में जमात-ए-इस्लाम,शेख हसीना सरकार ने  इसकी छात्र शाखा और इससे जुड़े संगठनों पर प्रतिबंध लगा दिया था.

कई सप्ताह तक चले  हिंसक प्रर्दशनों के बाद यह कदम बांग्लादेश में उठाया गया.

सरकार के इस कार्रवाई के बाद शेख हसीना सरकार के खिलाफ सड़को पर उतर आए है.

जमात-ए-इस्लामी यह एक राजनीतिक पार्टी है, इसे बांग्लादेश में कट्टरपंथी माना जाता है.

यह पार्टी पूर्व पीएम खालिदा जिया की समर्थक पाटियों में शामिल है.