P.C- Google
बांग्लादेश में आरक्षण के मुद्दे पर छात्र आंदोलन शुरू हुआ था और प्रधानमंत्री शेख हसीना (76 वर्ष) के देश छोड़ने के साथ इस विवाद का पटाक्षेप हुआ।
फिलहाल, शेख हसीना ने पद छोड़ दिया है और वो भारत आ गई हैं।
शेख हसीना लगातार 15 साल से सत्ता संभाल रही थीं ये उनका पांचवां कार्यकाल था।
इस दौरान कुछ लोगों ने चित्तरमोर इलाके में जाबिर होटल में आग लगा दी और तोड़फोड़ की।
जिला अवामी लीग कार्यालय और शरशा और बेनापोल क्षेत्रों में भी तीन और शरशा और बेनापोल क्षेत्रों में भी तीन और अवामी लीग नेताओं के घरों पर उपद्रवियों ने हमला किया है।
यहां लूटपाट भी की गई और कीमती सामान को लोग उठाकर ले गए भीड़ के हमले के विजुअल सामने आए हैं।
इतना ही नहीं, शेख हसीना सरकार के कई मंत्रियों के घर पर भी हमले हुए हैं और पार्टी के ऑफिसों को तोड़ा गया है।