google  credit

भगवान कृष्ण का वो पुत्र जिसने दुर्योधन की बेटी से की थी शादी

google  credit

दुर्योधन को कभी श्री कृष्ण का पांडव के साथ रहना रास नहीं आता था.इसलिए वह कृष्ण को पसंद नही करता था.

google  credit

श्री कृष्ण और दुर्योधन एक-दूसरे के शत्रु थे. इसके बाद भी श्री कुष्ण ने अपने पुत्र का विवाह दुर्योधन की बेटी से करवा दिया.

google  credit

श्री मद्भागवत के मुताबिक दुर्योधन की पुत्री का नाम लक्ष्मणा था.

google  credit

विवाह योग्य होने पर उनका स्वयंवर दुर्योधन ने किया.

google  credit

पौराणिक कथा के अनुसार श्री कृष्ण  की 8 पत्नी के होने का जिक्र मिलता है.

google  credit

इसमें से एक पुत्र  का जन्म हुआ था,जिसका नाम सांब रखा गया था.

google  credit

दरअसल, सांब और लक्ष्मणा दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते थे.

google  credit

मगर दुर्योधन अपनी बेटी का हाथ कभी नहीं श्री कृष्ण के पुत्र के हाथ  देना चाहता था.

google  credit

बलराम ने सांब और लक्ष्मण के विवाह के लिए  दुर्योधन को मनाने की कोशिश की.