ओलंपिक में मेडल जीतना हर एक खिलाड़ी का सपना होता है, इस बार भी पेरिस ओलंपिक में मेडल्स के लिए दमदार टक्कर देखने को मिल रही है
नीदरलैंड की स्विमर शेरोन वान रूवेन्डाल उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने गोल्ड मेडल जीते हैं,लेकिन इस बार उनके मेडल के पीछे की कहानी जानकर हर कोई भावुक हो गया है
रूवेन्डाल ने 10 किलोमीटर मैराथन तैराकी में गोल्ड मेडल हासिल किया है. इस जीत के बाद वह काफी इमोशनल दिखाई दी थीं. उन्होंने ये मेडल अपने कुत्ते को समर्पित किया
शेरोन वान रूवेन्डाल के कु्त्ते का नाम रियो था, जिसकी पेरिस ओलंपिक से कुछ महीने पहले मौत हो गई थी. वह इस घटना के बाद काफी टूट गई थीं
शेरोन वान रूवेन्डाल ने 2016 में ब्राजील के रियो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद अपने इस कुत्ते का नाम रियो रखा था
रूवेन्डाल ने मेडल जीतने के बाद मीडिया से कहा, 'मैंने रियो के अंतिम संस्कार के तीन दिन बाद उसका टैटू बनवाया. फिर मैंने कहा चलो ट्राई करते हैं और मैं पूरे दिल से उसके लिए स्विम करूंगी. और मैंने ऐसा ही किया और उसके लिए जीत हासिल की
रूवेन्डाल के हाथ पर बना हुआ रियो का टैटू काफी वायरल हुआ था,उन्होंने गोल्ड मेडल जीतने के बाद सबसे पहले टैटू को ही चूमा था