लोग अपने हसीन लम्हों को यादगार बनाने के लिए अक्सर फोटो खींचते हैं
वहीं लोग घुमने के दौरान भी अपने पलों को यादगार बनाने लिए तस्वीर लेते हैं
लेकिन क्या आपको पता है कुछ जगह ऐसी भी है जहां फोटो लेना आपको भारी पड़ सकता है
ऑस्ट्रेलिया में मौजूद उलुरु-काटा तजुता नेशनल पार्क में फोटो लेना गैरकानूनी है
हमारी देश की शान ताजमहल के अंदर भी फोटो खींचने की अनुमति नहीं है
मिस्र में मौजूद वैली ऑफ द किंग्स में कैमरा ले जाने के साथ फोटो खींचने पर भी जुर्माना लगाया जा सकता है
आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे कि नाइट में आप एफिल टावर की तस्वीर नहीं ले सकते ये गैर कानूनी है
दुनिया के मशहूर जगहों में से एक लंदन के वेस्टमिंस्टर चर्च में भी आप फोटो नहीं खींच सकते