कैसे करें असली और नकली iPhone की पहचान ?

P.C- Google 

अगर आप आईफोन खरीदने का सोच रहे हैं या आपके पास पहले से है तो ये जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है।

आप इन तरीकों से जान सकते हैं कि आपका आईफोन असली है या नकली।

ये चेक करने के लिए सबसे जरूरी और पहले तरीका ये है कि आप iPhone की फोन सेटिंग के About पर जाकर अपने सीरियल नबंर को कॉपी कर लेना है।

उसके बाद गूगल पर जाकर Check Coverage को टाइप करने के बाद ऊपर Check Coverage का लिंक आएगा उसे ऑपन कर लें।

इसके बाद साइन इन पर क्लिक करें और जो सीरियल नबंर आपने कॉपी किया था उसे यहां पर पेस्ट कर दें।

फिर कैप्चा कोर्ड डालकर इसे सबमिट कर देना है जैसे ही आप सबमिट करेंगे वैसे ही आपके iPhone की डिटेल आपको दिख जाएगी।

अगर आपके iPhone की डिटेल नहीं दिख रही है तो समझ लेना कि आप iPhone नहीं बल्कि कोई चीनी फोन ले रहे हैं।