किस रोग को कहते हैं बीमारियों का राजा ? जानिए

 P.C- Google 

हर साल 20 अगस्त को वर्ल्ड मोस्किटो डे मनाया जाता है इस दिन मच्छरों से संबंधित बीमारियों के लिए जागरूकता बढ़ाई जाती है।

मच्छरों से तमाम तरह की बीमारियों के होने का खतरा रहता है।

 लेकिन एक ऐसी बीमारी है, जिसे 'बीमारियों का राजा' कहते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, वैदिक काल (1500 से 800 ईसा पूर्व) के भारतीय लेखन में मलेरिया को "बीमारियों का राजा" कहा गया है।

मलेरिया एक प्रोटोज़ोआ संक्रमण है जो संक्रमित मच्छर के काटने से फैलता है

मलेरिया बीमारी में रोगी को तेज बुखार आता है दुनिया में इसके अनुमानित 24.9 करोड़ मामले हैं।