P.C- Pinterst
मुकेश अंबानी की खुदरा कंपनी रिलायंस रिटेल ने आईपीओ के कयासों के बीच अपने कर्मचारियों को शानदार तोहफा दिया है।
रिलायंस रिटेल ने अपने 15 वरिष्ठ कर्मचारियों को 351 करोड़ रुपये के शेयर दिए हैं।
ये शेयर पिछले वित्त वर्ष के दौरान दिए गए हैं और एम्पलॉई स्टॉक ऑप्शन प्लांस के तहत बांटे गए हैं।
रिलायंस रिटेल ने टॉप एम्पलॉइज को ईसॉप के तहत दिए गए शेयरों की जानकारी कंपनियों के रजिस्ट्रार को एक फाइलिंग में दी है।
कंपनी ने बताया है कि 10-10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरों को 796.5 रुपये प्रति शेयर की दर से बांटा गया है।
फायदा पाने वाले कर्मचारियों को कंपनी के कुल 4.417 मिलियन शेयर दिए गए हैं।
कंपनी ने कहा है कि जब भी उसका आईपीओ आएगा, ईसॉप के तहत बांटे गए शेयरों को लिस्ट कराने के लिए बोर्ड जरूरी कदम उठाएगा।