P.C- Pinterst
दुनिया में ऐसा देश है, जो कुंवारों को शादी करने पर 71 लाख रूपए तक देने को तैयार है ये ऑफर दक्षिण कोरिया में रखा गया है।
यहां की सरकार कुंवारों के शादी करने पर उनको बदले में पैसे देती है सिर्फ शादी पर ही नहीं, बल्कि अगर कपल बच्चे पैदा करते हैं तो उसके लिए भी सरकार उन्हें प्रोत्साहन राशि देती है।
यहां पर प्रति महिला पर 0.72 बच्चे रह गए हैं पॉपुलेशन की परेशानी देश में पॉपुलेशन बढ़ाने के लिए सरकार को ये नियम लाना पड़ा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक बुसान शहर में परिषदों ने ये पायलट परियोजना शुरू की है, जहां पर 23 से लेकर 43 वर्ष को शादी करने पर ये राशि मिलेगी।
मकान भी फ्री खबरों के अनुसार, धनराशि के साथ साथ दंपति को एक मकान के लिए 31 लाख रुपए या फिर 5 सालों के लिए 960 डॉलर प्रति महीने किराया दिया जाएगा।
जो कपल्स इस प्रोग्राम की शर्तों को मानेंगे, उन्हें 64 हजार से लेकर 85 हजार डॉलर तक मिल सकते हैं।