A view of the sea

हनी सिंह ने आखिर वो बता दिया जो सब जानना चाहते थे

Credit: Goggle

हनी सिंह अपने करियर के पीक पर पहुंचे तो कुछ समय के लिए इंडस्ट्री से गायब हो गए लेकिन फिर वापसी की।

हनी सिंह ने शालिनी तलवार से लव मैरिज की थी लेकिन उनके तलाक की खबर ने फैंस को हिलाकर रख दिया।

हनी सिंह इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि शालिनी तलवार से उनका तलाक उनकी बुरी आदतों की वजह से हुआ।

हनी सिंह अपने करियर में आगे बढ़ने लगे और सफलता उनके सिर चढ़ने लगी।

हनी सिंह ने कहा, 'उस वक्त हमारे रिश्ते बहुत अच्छे नहीं थे। हमारे बीच दूरियां आ गई थीं।

उस वक्त मैंने सिर्फ अपने करियर को महत्व दिया, परिवार को नजरअंदाज किया।

उस वक्त मैं दौलत, शोहरत, नशे और महिलाओं में पूरी तरह खोया हुआ था।

हनी सिंह ने कहा, मुझे इससे बाहर आने में काफी समय लगा, जब मैं होश में आया तो मेरी पत्नी के साथ मेरे रिश्ते खराब हो चुके थे।

Read More