कौन से श्राप के कारण अलग हुए थे श्री कृष्ण और राधा!
Credit: Goggle
एक दूसरे से इतना प्रेम करने के बावजूद भी श्री कृष्ण और राधा का विवाह नहीं हुआ और इसका कारण था राधा को दिया गया श्राप।
पौराणिक कथाओं के अनुसार एक बार राधा की अनुपस्थिति में श्री कृष्ण विरजा नामक गोपी के साथ घूम रहे थे।
राधा ने विरजा को श्राप दिया कि वह दरिद्र ब्राह्मण बनकर धरती पर कष्ट सहे।
श्री कृष्ण के मित्र सुदामा जी यह सब देख रहे थे और उन्हें राधा का यह व्यवहार पसंद नहीं आया।
लेकिन राधा का क्रोध शांत नहीं हुआ और उन्होंने सुदामा को राक्षस कुल में जन्म लेने का श्राप दे दिया।
इसके बाद सुदामा ने भी राधा को श्राप दिया कि भगवान कृष्ण से प्रेम करने के बाद भी उसे वियोग सहना पड़ेगा।
पौराणिक कथाओं के अनुसार सुदामा के इस श्राप के कारण ही भगवान कृष्ण और राधा को वियोग का दर्द सहना पड़ा था।