गौतम अडानी का इजरायल से क्या है कनेक्शन?

P.C: Google

उद्योगपति गौतम अडानी ने इजरायल के 'हाइफा पोर्ट' को विकसित करने के लिए एक डील की है।

हाइफा पोर्ट डील में गौतम अडानी को 1.2 बिलियन डॉलर (करीब 10,000 करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ है।

युद्ध की वजह से अडानी ग्रुप का यह निवेश अभी दांव पर लगा हुआ है। अडानी पोर्ट ने हाइफा पोर्ट में 70% हिस्सेदारी ले ली है।

इजरायल में गौतम अडानी का यह निवेश भारत में सबसे बड़े विदेशी निवेशों में से एक है।

भारत में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में 'भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा' (आईएमईसी) बनाने का फैसला किया गया था।

हाइफा पोर्ट इसी कॉरिडोर का हिस्सा है। इस कॉरिडोर के निर्माण के बाद भारत और यूरोप के बीच व्यापार में 40% समय की बचत होगी।

गौतम अडानी के लिए हिजबुल्लाह पर इजरायल की जीत मायने रखती है, क्योंकि इसके कारण आईएमईसी और हाइफा पोर्ट के विकास में देरी हो रही है।