ठंड में रॉड यूज करते वक्त भूलकर भी न करें ये गलतियां

Credit: Google

अब धीरे-धीरे गर्मी जा रही है और ठंड बढ़ रही है। सुबह और रात में ठंडी हवा चलने लगी है।

कुछ दिनों में ठंड आ जाएगी और हमें गर्म पानी से नहाने की जरूरत पड़ेगी।

रॉड का इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, नहीं तो आपको बिजली का झटका लग सकता है।

रॉड को तभी चालू करें जब रॉड पानी में चली गई हो। अगर आप इसे पहले चालू करते हैं तो यह किसी को चोट पहुंचा सकती है।

रॉड को हमेशा मजबूत प्लास्टिक से इस्तेमाल करें। स्टील की बाल्टी का इस्तेमाल करने से बिजली के झटके लग सकते हैं।

कमज़ोर बाल्टी का इस्तेमाल न करने की सलाह दी जाती है, नहीं तो बाल्टी जल सकती है।

इमर्शन रॉड को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखें। अगर इसे चालू रखते हुए पकड़ा जाए तो यह जल सकती है।

पानी गर्म होने के बाद, इमर्शन रॉड को किसी ऐसी वस्तु पर न रखें जिससे जलन हो सकती है।