सलमान खान ने जिस काले हिरण का शिकार किया उसकी कीमत कितनी है?

Credit: Google

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने फिर धमकाया है।

यह पूरा विवाद 1998 में काले हिरण के शिकार से जुड़ा है।

इस मामले में सलमान खान कानूनी तौर पर बरी हो चुके हैं, लेकिन बिश्नोई समुदाय उन्हें माफ नहीं कर पाया है।

बिश्नोई समुदाय काले हिरण को भगवान का रूप मानता है। भारत में काले हिरण का शिकार गैरकानूनी है।

इसके बावजूद इसके मांस और अंगों की ब्लैक मार्केट में बिक्री होती है।

काले हिरण के हर अंग की ब्लैक मार्केट में कीमत होती है। इसके सिर और सींग को सजावट के लिए खरीदा जाता है।

एक काले हिरण की कीमत 15 से 20 लाख रुपये है। सींग वाला सिर 10 से 15 लाख रुपये है।