सावधान वरना एक झटके में खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट!
Credit: Google
ट्राई ने नया नियम बनाया है जिसकी वजह से 1 अक्टूबर से फर्जी कॉल और मैसेज में कमी आने लगी है।
थाईलैंड में इंटरनेट से कॉल करने वाले लोगों के नंबर अक्सर +697 या +698 से शुरू होते हैं।
इन कॉल को ट्रेस करना बहुत मुश्किल होता है, इसलिए स्कैमर्स इनका इस्तेमाल लोगों को ठगने के लिए करते हैं।
ये लोग VPN का इस्तेमाल करके अपनी लोकेशन छिपाते हैं, जिससे इन्हें पकड़ना और भी मुश्किल हो जाता है।
अगर आप गलती से इनमें से किसी कॉल का जवाब दे देते हैं, तो अपना कोई भी पर्सनल डेटा न बताएं।
अगर वे आपसे कोई जानकारी मांगते हैं, तो उन्हें बताएं कि आप उन्हें कॉल बैक करेंगे।
अगर वे आपको कॉल बैक करने के लिए नंबर नहीं देते हैं, तो समझ लें कि यह एक स्कैम है।