A view of the sea

CREDIT- GOOGLE

दिवाली से पहले ये नहीं किया तो जिंदगी बन जाएगी नर्क!

दिवाली आने से पहले सभी लोग अपने घरों की साफ-सफाई करने लगते हैं।

वास्तु शास्त्र के अनुसार दिवाली से पहले घर की साफ-सफाई करने से वास्तु दोष दूर होता हैं।

लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रखी कुछ चीजें अशुभ होती है।

लोहे का पुराना सामान या जिस लोहे में जंग लगी हो ऐसी चीजे घर में रखने से शनि का प्रकोप बढ़ता है।

बंद घड़ी को भी घर से बाहर निकाल दे चाहिए, क्योंकि ये आपकी तरक्की को रोकती है।

फटे, पुराने जूते- चप्पल भी घर में नकारात्मक फैलाते हैं। 

 देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियों को घर में नहीं रखना चाहिए।

पुरानी रद्दी अखबार रखने से आप पर माता लक्ष्मी की कृपा नहीं पड़गी।

घर में चटके हुए शीशे भी नहीं रखने चाहिए। इससे वास्तु दोष माना जाता है।

Read More