CREDIT-GOOGLE
बर्गर खाने वाले हो जाओ सावधान!
भारत में पिछले कुछ सालों में बर्गर खाने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है।
बर्गर के लिए McDonal सबकी पहली पसंद होती है।
लेकिन McDonal के बर्गर खाने से एक की मौत और 49 लोग बीमार पड़ गए।
49 लोगों को McDonal का बर्गर खाने से इंफेक्शन हुआ है।
इंफेक्शन के मामलों के पीछे McDonald का Quarter Pounder Hamburger को वजह माना जा रहा है।
McDonald के Quarter Pounder Hamburger बर्गर को ई. कोली इंफेक्शन से जोड़कर देखा जा रहा है।
शरीर के अंदर इस बैक्टीरिया के घुसने के आमतौर पर 3 से 4 दिन बाद लक्षण दिखने लगते है।
इससे पेट क्रैम्प, डायरिया, खूनी डायरिया और उल्टी जैसी समस्याएं होती है।