A view of the sea

CREDIT-GOOGLE

करोड़पति यूट्यूबर ने की गुपचुप चौथी शादी!

यूट्यूबर और एक्टर अरमान मलिक अपनी शादियों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं।

अरमान की पहली पत्नी से उनका तलाक हो चुका है। लेकिन दूसरी और तीसरी पत्नी उनके साथ रहती है।

अरमान और उनकी दोनों पत्नियां पायल और कृतिका अक्सर व्लॉग के जरिए लोगों को अपनी लाइफ के बारे में बताते रहते हैं।

लेकिन अब ऐसे कयास लगाए जा रहे है अरमान ने अपने बच्चों की नैनी लक्ष्य से चौथी शादी कर ली है।

हाल ही में करवाचौथ के खास मौके पर नैनी के हाथों पर अरमान का असली नाम संदीप लिखा नजर आया।

साथ ही अरमान ने करवाचौथ पर दोनों बीवियों के अलावा नैनी के साथ भी तस्वीरें शेयर की।

अपने लेटेस्ट व्लॉग में पायल ने बताया था कि बच्चों की केयरटेकर ने गुपचुप कोर्ट मैरिज कर ली है।

पायल ने जब लक्ष्य से पूछा कि वो शादी कर के अपने पति के यहां क्यों नहीं गई तो लक्ष्य ने कहा यही मेरा घर है।

हालांकि अभी लक्ष्य का  दूल्हा कौन है इस बात का खुलासा नहीं हुआ है।

Read More