CREDIT-GOOGLE
रिलेशनशिप में लोग हुए "घोस्टिंग" का शिकार !
रिलेशनशिप में 'घोस्टिंग' एक ऐसा बिहेवियर है जिसे आजकल डेटिंग की दुनिया में देखा जा रहा है।
इसका मतलब होता है अचानक बिना किसी खास वजह के अपने पार्टनर से ब्रेकअप कर लेना।
इसमें इंसान अपने पार्टनर के न तो कॉल का जवाब देता है, न ही मैसेज का जवाब देता
है।
ये एक तरह का इमोशनल डिटैचमेंच है, जिसमें एक शख्स किसी को नजरअंदाज करने लगता है। जैसे उसका कोई वजूद ना हो।
लोगों के घोस्टिंग करने का कारण इमोशनल इनसिक्योरिटी है।
कुछ लोगों को कमिटमेंट की सोच से डर लगता है। जब रिश्ते में सीरियरनेस आती है तो वो इसे नहीं संभाल पाते।
लोग अपने इमोशन को प्रेजेंट नहीं कर पाते है और रिश्ते से चुपचाप निकल जाना बेहतर समझते हैं।
जब पार्टनर को रिश्ते में कोई दिलचस्पी नहीं रहती है। तो वो 'घोस्टिंग'का ऑप्शन चुनता है।
इस अचानक हुए बदलाव से लोग मानसिक तनाव और डिप्रेशन का शिकार हो जाते है।