CREDIT-GOOGLE
साड़ी पहनने से भी होती है ये जानलेवा बीमारी !
भारत में महिलाएं सबसे अधिक साड़ी पहनती हैं। लेकिन क्या इससे आपको जानलेवा बीमारी भी हो सकती है।
टाइट पेटीकोट से स्किन पर दबाव पड़ता है, जिससे गांठें बन सकती हैं, जो कैंसर का कारण बन जाती है।
पेटीकोट की डोरी कसने से अल्सर और बाद में महिलाओं को स्किन कैंसर हो सकता है।
त्वचा की सूजन और लिम्फ नोड्स में फैलाव से कैंसर का अधिक विस्तार होता है।
टाइट कपड़े पहनने से त्वचा पर दबाव और तनाव पैदा होता है, जिससे कैंसर का खतरा और अधिक बढ़ता है।
साड़ी बांधने का तरीका लचीला रखें और पेटीकोट को ढीला बांधें,जिससे कैंसर का जोखिम कम हो।
पौष्टिक आहार, सक्रिय जीवनशैली और नियमित कैंसर स्क्रीनींग कैंसर से बचाव में मदद करता है।
HPV वैक्सीन लगवाने से कैंसर के जोखिम को कम किया जा सकता है।