Nov 08, 2024
Kavyanjali Gupta
CREDIT-GOOGLE
अडानी-अंबानी नहीं, ये इंसान करता है करोड़ों का दान!
शिव नाडर, HCL टेक्नोलॉजीज के संस्थापक हैं और भारत के सबसे उदार परोपकारी व्यक्ति के रूप में पहचाने जाते है।
2024 में, उन्होंने 2,153 करोड़ रुपये का दान दिया था, यानी हर दिन लगभग 6 करोड़ रुपये।
शिव नाडर का 'शिव नाडर फाउंडेशन' शिक्षा और तकनीकी क्षेत्रों में काम करता है।
नाडर तीसरी बार भारत के सबसे बड़े परोपकारी व्यक्ति बने हैं।
मुकेश अंबानी और उनके परिवार ने 407 करोड़ रुपये दान दिए थे,
लेकिन नाडर उनसे 1,992 करोड़ रुपये आगे हैं।
नाडर की कुल संपत्ति 40.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर है।
HCL टेक्नोलॉजीज का मार्केट कैप भी 4.95 लाख करोड़ रुपये है।
2020 में, नाडर ने HCL के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था
और अब वे सलाहकार के रूप में काम कर रहे हैं।
Read More
रेलवे स्टेशनों पर लंबी लाइनों से कैसे बचें?
कमाल की स्कीम…तीन गुना हो जाएगा पैसा
सावधान! मुंह से लार टपकने से हो सकती है गंभीर बीमारियां!
दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कितने लोगों ने गंवाई अपनी जान?