जस्टिन ट्रूडो की खुली पोल, खुद किया झूठ स्वीकार !
CREDIT-GOOGLE
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के खालिस्तानी प्रेम से तो हर कोई वाकिफ है और इसका सबूत आज ट्रूडो ने खुद दे दिया।
ट्रूडो ने कहा, 'कनाडा में खालिस्तान के कई समर्थक हैं, लेकिन वे समग्र रूप से सिख समुदाय का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं
।
हिंसा, असहिष्णुता या धमकी के लिए कनाडा में कोई जगह नहीं है... हम ऐसे नहीं हैं.'
जस्टिन ट्रूडो की यह टिप्पणी 4 नवंबर को ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में दी गई
थी।
उन्होंने कहा कि कनाडा में मोदी के समर्थक, वहां के हिंदुओं का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।
विदेश मंत्रालय ने ‘एक पृष्ठ के संदेश’ को ‘फर्जी’ बताकर उसे खारिज कर दिया।
जिसमें कनाडा में खालिस्तान समर्थक ‘चरमपंथियों’ का सामना करने के लिए भारतव
ंशी समुदाय को संगठित करने का आह्वान किया था।
भारत और कनाडा के बढ़ते राजनयिक विवाद के बीच यह ‘फर्जी’ दस्तावेज सामने आया है।
पिछले साल सितंबर में खालिस्तानी चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों पर ट्रूडो ने गंभीर आरोप लगाए थे।