ट्रंप करेंगे इस मुस्लिम देश का बुरा हाल!

Credit: Google

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शपथ लेने से पहले ही एक्शन मोड में आ गए हैं।

डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल की कट्टर सहयोगी एलिस स्टेफनिक को संयुक्त राष्ट्र में अगला राजदूत नामित किया है।

एलिस स्टेफनिक की यूएन में नियुक्ति ईरान के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है।

वे इजरायल की कट्टर समर्थक हैं और गाजा में चल रही इजरायली कार्रवाई का समर्थन कर चुकी हैं।

संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत डैनी डैनन ने स्टेफनिक के नामांकन का स्वागत किया और उनकी अटूट नैतिक स्पष्टता की प्रशंसा की।

स्टेफनिक के अमेरिकी राजदूत बनने के बाद इजरायल को यूएन में अमेरिका का पूरा समर्थन मिलने की उम्मीद है।

सीनेट से इस प्रस्ताव पर मुहर लग जाती है तो न्यूयॉर्क से कांग्रेस सदस्य स्टेफनिक करियर डिप्लोमेट लिंडा थॉमस-ग्रीनफील्ड की जगह लेंगी।