Nov 13, 2024
Kavyanjali Gupta
CREDIT-GOOGLE
" प्राइवेट वीडियो लीक कर दूंगा " मशूहर एक्टर के बेटे ने दी अनन्या पांडे को धमकी!
सुहाना खान और अनन्या पांडे बचपन की दोस्त हैं, दोनों को अक्सर साथ पार्टी करते हुए देखा गया है।
अनन्या ने हाल ही में CTRL सीरीज के प्रमोशन के दौरान एक चौका देने वाला खुलासा किया।
अनन्या ने बताया कि आर्यन खान ने उन्हें धमकी दी थी कि वो उनका प्राइवेट वीडियो लीक कर देंगे।
यह धमकी मजाक में दी गई थी, लेकिन अनन्या ने इसे बेहद गंभीरता से ले लिया था।
अनन्या, सुहाना और शनाया बचपन में ब्लॉग बनाती थीं और जिसमें वो मौज-मस्ती क
िया करती थी।
आर्यन ने उन्हें धमकी दी थी अगर हम उसके लिए काम नहीं करेंगे, तो वो उनके प्राइवेट ब्लॉग
और सभी वीडियो को लीक कर देगा।
आर्यन खान ने हाल ही में अपना लग्जरी लाइफस्टाइल ब्रांड लेटी ब्लागोर्वा लॉन्च किया है।
सुहाना और अनन्या पहले ही बॉलीवुड में एंट्री कर चुकी हैं, जबकि शनाया जल्द ही डेब्यू क
रेंगी।
आर्यन खान के ब्रांड एंबेसडर उनके पिता शाहरुख खान हैं।
Read More
रेलवे स्टेशनों पर लंबी लाइनों से कैसे बचें?
कमाल की स्कीम…तीन गुना हो जाएगा पैसा
सावधान! मुंह से लार टपकने से हो सकती है गंभीर बीमारियां!
दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कितने लोगों ने गंवाई अपनी जान?