A view of the sea

CREDIT-GOOGLE

खेलने की उम्र में बच्चों ने दिया Mukesh Ambani को offer!

दिल्ली के एक ऐप डेवलपर ने JioHotstar नाम का डोमेन खरीदा था।

दिल्ली के एक ऐप डेवलपर ने JioHotstar नाम का डोमेन खरीदा था।

 उसने रिलायंस और Viacom18 कंपनियों के सामने मांग रखी थी कि वे उसके कॉलेज की फीस दे दें।

लेकिन अब उसने ये डोमेन दुबई के 13 साल के जैनम जैन और 10 साल की जीविका जैन बेच दिया है। 

बच्चों ने इसबात की जानकारी jiohotstar वेबसाइट पर भी दी है।

उन्होंने वेबसाइट पर लिखा कि 'हालांकि हम दोनों अभी बच्चे हैं, लेकिन उम्र का कोई महत्व नहीं है जब बात दया और सकारात्मकता की हो।' 

उन्होंने गर्मी की छुट्टियां भारत में बिताईं और उस दौरान कमाए गए पैसों से, उन्होंने ऐप डेवलपर से JioHotstar डोमेन नाम खरीद लिया।

बता दें, बच्चे  वीडियो में कहा कि वो इस डोमेन को रिलायंस को फ्री में दे सकते हैं लेकिन उसके लिए रिलायंस को उन्हें मेल करना होगा

लेकिन बात नहीं बनी। जियो ने जियोस्टार नाम का डोमेन बना लिया है और वो जल्द ही लाइव होने वाला है।

जैनम और जीविका ने साल 2017 में YouTube पर अपना चैनल शुरू किया था. जिसमें वो विज्ञान के बारे में बताते थे।

Read More