A view of the sea

चेक कर लें अपने घर की दीवारें, कहीं मौत तो छिपकर नहीं बैठी

वैसे तो सांप केवल जंगलों में ही देखे जाते हैं, लेकिन कभी-कभी ये लोगों के घरों में भी घुस जाते है।

लेकिन जरा सोचिए अगर घर की बंद दीवारों से भी सांप निकलने लगे तो क्या होगा? ये नजारा भी कुछ ऐसा ही है।

एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बंद दीवार को तोड़कर अंदर से एक विशालकाय सांप निकलता दिख रहा है।

शख्स ने ऊपर से दीवार तोड़ी तो अंदर से बड़ा सा अजगर बाहर आया, जिसे देखकर सभी की हालत खराब हो गई।

वीडियो को इंस्टाग्राम पर makasar_info नाम की आईडी से शेयर किया गया है। Source- Instagram

वीडियो देखकर कोई पूछ रहा है, 'सांप अंदर कैसे घुसा?'

Read More