नहीं पहना हिजाब तो होगा ऐसा हाल, महिलाओं के साथ ये कैसा बर्ताव!
Credit: Pinterest
ईरान में लंबे समय से देश के हिजाब कानून के खिलाफ विरोध की घटनाएं सामने आ रही हैं।
ईरान अब हिजाब का विरोध करने वाली महिलाओं को मानसिक रोगी मानेगा और उनका मानसिक उपचार करेगा।
इसके लिए ईरान ने पूरे देश में क्लीनिक खोलने की योजना बनाई है।
ईरान जल्द ही "हिजाब रिमूवल ट्रीटमेंट क्लीनिक" खोलेगा। इन क्लीनिकों का नाम हिजाब रिमूवल ट्रीटमेंट क्लीनिक होगा।
इस क्लीनिक में देश के हिजाब कानून का विरोध करने वाली सभी महिलाओं का वैज्ञानिक तरीके से मानसिक उपचार किया जाएगा।
ईरान के राष्ट्रीय हिजाब कानून के अनुसार महिलाओं को सार्वजनिक स्थानों पर अपने सिर को हिजाब से ढंकना होता है।
आपको बता दें कि महिला एवं परिवार विभाग ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के सीधे अधिकार में काम करता है।